अनहोनी को होनी कर दे नाम है उसका धोनी. लेकिन, वो एक जमाना था. एक दौर था. अब हकीकत कुछ और है. अब धोनी पहले जैसे नहीं रहे. जिस धोनी को दुनिया जानती थी, वो धोनी मैच खत्म करता था. टीम के सफल रन चेज में उसका योगदान उसकी सफलता की कहानी कहता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. IPL के बीते 2 सीजन से अब तक की हकीकत कुछ और है, जिससे नजरें चुराना मुश्किल है. इस दौरान IPL के रनचेज में धोनी के योगदान को देखकर माथा ठनक सकता है.
ये वो धोनी नहीं जो अनहोनी को करता था होनी!
IPL में मैच फीनिश करने के मामले में धोनी के योगदान को देखें तो IPL 2023 से लेकर अब तक वो काफी निराशाजनक रहा है. IPL 2023 से लेकर अब तक 11 रन चेज में CSK 4 में सफल रही है और 7 में असफल रही है. अब 4 सफल रन चेज और 7 असफल रन चेज में धोनी के योगदान को देखें तो उसमें जमीन आसमान का अंतर है. ये आंकड़ा बताने के काफी है कि पिछले 2 सीजन से धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में ज्यादा कुछ योगदान नहीं दिया है.
CSK के लिए मैच खत्म करने में धोनी अब पहले जैसे नहीं!
IPL 2023 से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के 4 सफल रन चेज में धोनी का योगदान सिर्फ 3 रन का रहा है. इस दौरान उनका औसत भी 3 का रहा है और स्ट्राइक रेट 33.33 का. वहीं, अगर 7 रनचेज, जिसमें चेन्नई की टीम असफल रही, उसमें धोनी का योगदान 98 की औसत से 196 रन का रहा. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 178.18 का रहा. साफ है कि धोनी का योगदान उनकी ढलती उम्र की तरह है, CSK के लिए कमता जा रहा है. अब वो पहले जैसे उसकी जीत में .योगदान देते नहीं दिख रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी धोनी ने 30 रन बनाए मगर CSK हार गई
CSK के लिए मैच को खत्म ना कर पाने की धोनी की सबसे ताजा मिसाल 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में दिखी. इस मैच में धोनी 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे, मगर मैच फीनिश नहीं कर पाए. मैच खत्म करने के धोनी के अप्रोच में इरादे की कमी दिखी. और उसका पता इससे चलता है कि उन्होंने अपनी पहली बाउंड्री अपनी इनिंग की 19वीं गेंद पर लगाई. IPL 2025 में अब तक किसी बल्लेबाज ने बाउंड्री जड़ने के लिए इतनी ज्यादा गेंदें नहीं खेली.